IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipkart और Amazon से कर सकते हैं बुक
iPhone 11 को तीन स्टोरेज वर्जन 64GB, 128GB और 256GB में पेश किया गया है. कलर की बात करें तो ये मॉडल्स पर्पल, ग्रीन, येलो, ब्लैक, व्हाइट और रेड में मिलेंगे. इनकी बेस प्राइस 64,900 रुपए से शुरू होगी.
नई दिल्ली: अपने शानदार हैंडसेट्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी एपल ने हाल ही में अपनी तीन नए मॉड्ल्स- आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए. काफी समय से आईफोन यूजर्स इसके इंतजार में थे पर अब इसका इंतजार खत्म हो गया है. आई-फोन 11की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में आज से शुरू होगी. इसका खुलासा ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने किया है.
दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आईफोन 2019 मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए आधिकारिक टीज़र पेज लाइव कर दिए हैं. बता दें कि आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की बिक्री भारत में 27 सितंबर से शुरू होगी. ऐसे में प्री-ऑर्डर का आगाज 20 सितंबर को होना सही फैसला लगता है. फ्लिपकार्ट और अमेज़न के अलावा इन हैंडसेट की बिक्री पेटीएम मॉल पर भी होगी.
टेक जाइंट एपल ने पिछले हफ्ते अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में एक इवेंट में अपनी आईफोन्स की नई 11 सीरीज से पर्दा उठाया. एपल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने फोन को लॉन्च किया.
एक नजर आईफोन के नए मॉडल्स की कीमत पर
iPhone 11 की कीमत
iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट इंडिया में 27 सितंबर से 64,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका में यह वेरिएंट 699 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है जो कि इंडिया के 49,600 रुपये के बराबर हैं. वहीं दुबई की करेंसी के हिसाब से वहां आईफोन 11 की कीमत करीब 57 हजार रुपये है. इंडिया में 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा. अमेरिका में इसी वेरिएंट को 749 डॉलर (करीब 53,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. यह वेरिएंट दुबाई में करीब 62 हजार रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
iPhone 11 प्रो की कीमत
भारत में आईफोन 11 प्रो के 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये कीमत रखी गई है. आईफोन 11 प्रो की इंडिया और अमेरिका की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का अंतर है. अमेरिका में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 70,900 रुपये) में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. दुबई में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट करीब 81,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 11 Pro Max की कीमत
iPhone प्रो मैक्स के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया के लिए 1,09,900 रुपये है. अमेरिका में यह वेरिएंट 1,099 डॉलर (करीब 78,000) रुपये का है. इस मॉडल को दुबई में करीब 90 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
XR की तुलना में आईफोन 11 में ज्यादा बेहतर बैटरी बैकअप
एपल ने आईफोन 11 सीरीज में कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के फ्रंट पर बड़े बदलाव किए हैं. आईफोन में पहली बार रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि अल्ट्रावाइड सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने तीनों आईफोन्स में A13 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. एपल का दावा है कि पहले वाले आईफोन्स की तुलना में नई सीरीज की बैटरी 4 घंटे ज्यादा का बैकअप देगी. हालांकि यूजर्स को आईफोन 11 में OLED डिस्प्ले नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने 11 में रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. कैमरे की बात करें तो XR में कंपनी ने रियर फ्रंट पर सिंगल कैमरा लैंस का इस्तेमाल किया था. कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड करते हुए कंपनी ने इस बार रियर फ्रंट पर डुअल लैंस सेटअप दिया है. डुअल सेटअप में एक प्राइमरी सेंसर होगा, जबकि दूसरे सेंसर अल्ट्रा वाइड फीचर देगा.XR की तुलना में कम है कीमत
एपल ने आईफोन 11 की 64,900 की बेस प्राइस में पेश किया है. जो पिछले साल लॉन्च किए गए XR की तुलना में काफी कम है. पिछले साल जब XR को लॉन्च किया गया था तो उसकी बेस प्राइस 76,900 रुपये तय की गई थी. 64,900 रुपये में आईफोन 11 का 64GB वेरिएंट मिलेगा. आईफोन 11 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों का खुलासा होना बाकी है.
पहले के प्रोडक्ट्स की कीमतों में हुई कटौती
एपल ने नए आईफोन के लॉन्च के साथ पहले से मार्केट में उपलब्ध आईफोन्स की कीमतों में कटौती की है. आईफोन XR का 64GB वेरिएंट 49,900 रुपये में मिल रहा है है, जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये हो गई है.
iPhone 8 और 7 की कीमतों में भी बड़ी कटौती देखने को मिली है. आईफोन 8 का 64GB वेरिएंट अब 39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन 8 प्लस का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 49,900 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा आईफोन 7 पहली बार 30 हजार से कम कीमत में मिल रहा है. आईफोन 7 का 32GB स्टोरेज वेरिएंट 29,900 में उपलब्ध है.
नासा ने चंद्रयान-2 के लैंडिंग वाले जगह की तस्वीरें खींची, अमेरिकी वैज्ञानिक ने की पुष्टि
महाराष्ट्रः कांग्रेस ने मुकुल वासनिक समेत नियुक्त किए पांच क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी
ED ने TMC सांसद के परिसरों पर मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज है मामला