iPhone 13 Pro Max की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें प्राइस से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
Apple ने अपने लॉन्च इवेंट की आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी अपकमिंग सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत और फीचर्स सामने आए हैं. आइए जानते हैं इसकी प्राइस.
Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. कपंनी ने कहा कि ये सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. अपनी नई iPhone 13 सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और Phone 13 Mini को मार्केट में उतारेगी. वहीं लॉन्च से पहले इस सीरीज के टॉप वेरिएंट iPhone 13 Pro Max की हाल ही में कुछ डिटेल्स लीक हुईं थी. इसमें इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं इनके बारे में और डिटेल्स.
इतनी हो सकती है कीमत
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 Pro Max को कंपनी 1,099 डॉलर यानि करीब 80,679 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी. फोन की पहली सेल 24 सितंबर से शुरू की जाएगी. आप ये स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक और प्रॉडक्ट (रेड) कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि ये फोन पिंक कलर में भी अवेलेबल होगा.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है. इसके डिस्प्ले में पहले छोटे नॉच दिए जाएंगे हालांकि बाद में इसमें Face ID 2.0 भी पेश किया जा सकता है. इसमें आपको तीन वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें 128GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है. कंपनी इस सीरीज में अपना खास लेटेस्ट प्रोसेसर A15 बायॉनिक लेकर आ रही है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. वीडियो के लिए इसमें ProRes फीचर दिया जा सकता है. साथ ही फोन में f/1.8 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मॉडल ऐस्ट्रोफोटोग्राफी मोड भी दे सकती है. वहीं पावर की बात करें तो अगर बैटरी की बात करें तो iPhone 13 के टॉप मॉडल में 4352mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
ये भी पढ़ें
हो जाइए तैयार! इस दिन लॉन्च होने जा रही Apple iPhone 13 सीरीज, कंपनी ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
Apple iPhone 13 सीरीज में आ रहा ये खास फीचर, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज