PUBG इंडिया 2019 विजेता को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह देश में ई-स्पोर्ट के लिए एक टिकाऊ पारिस्थितिकी फ्रेम तैयार करने की दिशा में प्रतिबद्धता जाहिर करने वाला ठोस कदम है.
नई दिल्ली: मोबाइल गेम PUBG मोबाइल ने अपने लॉन्च के बाद से शानदार कामयाबी हासिल की है और अब तक इसके 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. इसकी निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की हैं जो कि भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट होगा. इस सीरीज के विजेता को 1 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी.
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह देश में ई-स्पोर्ट के लिए एक टिकाऊ पारिस्थितिकी फ्रेम तैयार करने की दिशा में प्रतिबद्धता जाहिर करने वाला ठोस कदम है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में जो भी यूजर हिस्सा लेगा उसे 1 करोड़ रुपये की शानदार पुरस्कार राशि के अलावा ओपो द्वारा प्रायोजित फोन भी जीते जा सकते हैं.
बयान में कहा गया कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में पहले आधिकारिक पबजी मोबाइल कैंपस चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस टूर्नामेंट के लिए 30 शहरों के 1000 से अधिक कॉलेजों से तीन सप्ताह के भीतर 2,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं.