PUBG मोबाइल ने इस साल मई के महीने में दुनियाभर में ऑनलाइन गेम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पबजी मोबाइल ने मई में 226 मिलियन डॉलर यानी कि 1.7 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें से ज्यादातर कमाई चीन से हुई है. इस राजस्व की गणना 1 मई से 31 मई के बीच विश्व स्तर पर ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से की गई है.


हालांकि ये कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि दुनियाभर में लॉकडाउन है. इस दौरान ज्यादातर लोग घर में रहकर सोशल मीडिया, ऑनलाइन सीरीज या ऑनलाइन गेम में अपना समय बिता रहे हैं. भारत में भी इस दौरान लूडो किंग जैसा गेम काफी खेला गया है और कंपनी अच्छी कमाई की है.


आधी से ज्यादा कमाई से चीन से हुई
मोबाइल ऐप स्टोर मार्केटिंग इंटेलिजेंस सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट के मुताबिकग, PUBG मोबाइल ने मई में 226 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की. मई 2019 की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा कमाई हुई. 226 मिलियन डॉलर में से 53 फीसदी चीन से, 10.2 फीसदी अमेरिका से और 5.5 फीसदी सऊदी अरब से कमाई हुई.


PUBG मोबाइल ने कमाई के मामले में ऑनलाइन गेम 'ऑनर ऑफ किंग्स' को पीछे छोड़ दिया है. 'ऑनर ऑफ किंग्स' ने मई 2020 में 204.5 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1.5 हजार करोड़ रुपये कमाएं, जो पिछले साल मई की कमाई से 42 फीसदी ज्यादा है. इसमें से 95 फीसदी कमाई चीन से हुई. इसका कारण ये है कि ये गेम मुख्य रूप से चीनी बाजार के लिए ही बनाया गया है.


साल 2018 में लॉन्च होने के बाद से PUBG मोबाइल गेम विवादों में रहा है. इस साल लॉकडाउन की वजह से कई लोगों ने टाइमपास के लिए पबजी गेम को चुना. इस वजह से इसकी लोकप्रियता पहले से भी ज्यादा बढ़ गई. कंपनी भी लोगों के मनोरंजन के लिए गेम में नए-नए फीचर अपडेट करती रहती है.


ये भी पढ़ें-


Twitter भारत में शुरू करेगा इंस्टा स्टोरी जैसा 'Fleets फीचर', 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाएगा पोस्ट


300 रुपये से कम में आते हैं Airtel, Jio और Vodafone के शानदार प्लान, मिलेंगे कई फायदे