नई दिल्ली: PUBG को लॉन्च हुए एक साल बीत चुके हैं और अभी तक खेल में कई बेहतरीन अपडेट आ चुके हैं. पबजी 0.11.5 अपडेट के बाद सीजन 5 हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा तो वहीं गेम लैंडस्केप, हथियार, गाड़ियां और दूसरी चीजों के साथ सीजन 6 की शुरूआत होगी. नए वर्जन में खिलाड़ियों को एक साल की सालगिरह मनाने का मौका मिलेगा जहां वो आतिशबाजी के साथ स्पॉन आइलैंड पर पार्टी का आयोजन कर पाएंगे. वहीं खुद के मैच में ही वो एक दूसरे पर केक भी मार पाएंगे जिसे बाद में कुछ अधिक फायदों में जोड़ा जाएगा.


अपडेट में डायनमिक मौसम टू इरांगल और मिरामार, विकेंडी एक्सक्लूसिव जी36सी राइफल जो 5.56mm राउंड के साथ आएगा और नई गाड़ी यानी की तीन पहियों वाले रिक्शे को सैनहोक मैप में जोड़ा जाएगा. पबजी मोबाइल ने इस बात का भी एलान किया है कि वो रॉयल पास में वृद्धि देगा जो अब पूरे इलाके में और दोस्तों को पास रैंकिंग देखने के लिए दी जाती है. सब्सक्राइबर्स को अब वीकली चैलेंज के लिए ज्यादा प्वाइंट्स मिलेंगे.


इस अपडेट में सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसे अप्रैल के महीने तक लागू कर दिया जाएगा. प्लान में प्राइम, प्राइम प्लस, रॉयस पास प्वाइट्स, स्टीप क्रेड डिस्काउंट और दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी. हालांकि अभी सिर्फ दो प्लान है जो प्राइम और प्राइम प्लस है. दोनों प्लान यूसी कैश, रॉयल पास प्वाइंट्स, क्रेट पर 80 प्रतिशत की छूट और बैटल प्वाइंट के दुकान को खरीदने का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा.