नई दिल्ली: भारत में शुरु हुआ PUBG का पहला ऑफिशियल टूर्नामेंट पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 अब खत्म हो चुका है. विजेता टीम फैन फेवरेट टीम Sou थी तो वहीं दूसरे नंबर पर Gods Reign रही तो वहीं तीसरे पर Funky Monkey. विजेता टीम को इनाम के रुप में 30 लाख रुपये दिए गए तो वहीं रनरअप को 10 लाख रुपये का कैशप्राइज मिला और दूसरे रनरअप क 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया.
MVP यानी की मोस्ट वैल्यूऐबल प्लेयर को 50,000 रुपये का इनाम मिला जो केके थे यानी की गॉड्स रेन टीम के. मैक्सिमम किल्स इन वन लॉबी का अवार्ड यानी रैमपेज फ्रीक का अवार्ड सोल रोनाक को मिला वो भी 50,000 रुपये.
बता दें कि सीरीज में कुल 20 टीमों न हिस्सा लिया था. ये एक फाइव मैच टूर्नामेंट था जहां इन टीमों के बीच मुकाबले को बांटा गया था.
पहला मैच – TPP Erangel
दूसरा मैच – TPP Sanhok
तीसरा मैच – FPP Erangel
चौथा मैच – FPP Sanhok
पांचवा मैच – TPP Erangel
इसके अलावा 80 फाइनलिस्ट और ब्रैंड न्यू ओप्पो एफ 11 प्रू स्मार्टफोन दिया गया.