(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PUBG, Pinterest, Tinder जैसे तमाम iOS गेम्स और एप्स हुए डाउन, जानें क्यों हो रहा है ऐसा
PUBG Mobile ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी है कि अब इस समस्या को हल कर दिया गया है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग, डेटिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप के इस्तेमाल में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. PUBG Mobile, Spotify, Pinterest, Tinder जैसे पॉपुलर ऐप्स के लगातार क्रैश होने की खबर आ रही है. सोशल मीडिया कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि ये ऐप ठीक से खुल नहीं रहे हैं. यूजर्स की तरफ से हर बार ऐप इंस्टॉल करने पर ऐप क्रैश हो रहे हैं. रिपोर्टेस में बताया जा रहा है कि इन ऐप के डाउन होने की वजह फेसबुक की सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट किट (SDK) है. क्योंकि मोबाइल यूजर लॉगिन करने के लिए SDK का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बाद में ये समस्या हल हो गई. बता दें कि एंड्राइड और वेब यूजर्स को इन ऐप के इस्तेमाल में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा.
PUBG Mobile ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी है कि अब इस समस्या को हल कर दिया गया है. PUBG Mobile ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा, "डियर यूजर्स, हमें ये सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आईओएस उपयोगकर्ताओं की समस्या को हल कर दिया गया है. PUBG मोबाइल में आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद!"
Dear players, we are glad to inform the previous crashing problem encountered by iOS users has been solved. Thank you for your patience and support in PUBG MOBILE! https://t.co/FEi2waBS4S
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) July 10, 2020
ऑनलाइन गेमिंग और डेटिंग के इन पॉपुलर ऐप के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दर्ज कराई गई.
Lots of popular iOS apps like Spotify, Pinterest, and Tinder are crashing on iPhones today because of a Facebook iOS SDK issue. This is the second time this has happened in recent weeks https://t.co/zYafNPF8qO pic.twitter.com/bchShs4CHD
— Tom Warren (@tomwarren) July 10, 2020
Something’s seriously wrong with my IPhone. Version 13.5.1 WHATS wrong #Apple ?
Spotify and Pinterest keep crashing.#SpotifyDown #pinterestdown pic.twitter.com/q1CAMCWNSm — Shay⁷ ⟭⟬ (@ARMYwithLoveeee) July 10, 2020
ऐसा माना जाता है कि फेसबुक SDK की समस्या के कारण ये ऐप क्रैश हो रहे थे. क्योंकि इनमें से अधिकांश ऐप फेसबुक का उपयोग लॉगिंस को प्रबंधित करने के लिए करते हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि यह मुद्दा सोशल मीडिया 'एसडीके' से उपजा है. फेसबुक ने अपने डेवलपर प्लेटफॉर्म पर पुष्टि की कि उसे इस मुद्दे की जानकारी थी.
ये भी पढ़ें- Tik-Tok डिलीट करने वाली बात से पीछे हटा अमेजन, कहा- गलती से चला गया ई-मेल TikTok News: हांगकांग में भी एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक को हटाया