नई दिल्ली: पबजी का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. ये वायरल गेम पहले ही एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध था लेकिन अब खेलने वाले खिलाड़ियों को एलीट पास भी मिल सकता है जो काफी सारे फायदों और दूसरी चीजों के साथ आएंगे. खेल में अब नया प्राइम और प्राइम मेंबरशिप आने वाला है. नए सब्सक्रिप्शन सिस्टम की मदद से यूजर्स अननोन कैश कमा सकते हैं और उसे बैटल प्वाइंट्स में बदलकर और फायदा उठा सकते हैं.


इस मेंबरशिप की मदद से यूजर्स 5000BP को 50 अननोन कैश में बदल सकते हैं. इसके बाद उसकी मदद से किसी भी आइटम को खरीद सकते हैं. प्राइम मेंबरशिप कीमत 71 रुपये होगी तो वहीं प्राइम प्लस की कीमत 710 रुपये. दोनों मेंबरशिप एक महीने के लिए वैध होंगे. प्राइम मेंबरशिप में यूजर्स प्लेयर्स को अननोन कैश मिलेगा वो भी डेली रिवार्ड्स के सथ जैसे लॉगइन अननोन कैश, आईडी कार्ड और बैटल प्वाइंट को अननोन कैश में बदलने का तरीका.


वहीं दूसरी तरफ प्राइम प्लस सब्सक्राइबर्स को 300 अननोन कैश और 20 अननोन कैश रोजाना बोनस के साथ रुम कार्ड और आइडी कार्ड और कूपन भी मिलेंगे. प्राइम और प्राइम प्लस फीचर को सबसे पहले बीबूम ने रिपोर्ट किया इसके बाद अब यूट्यूबर मिस्टर घोस्ट गेमिंग और दूसरे इसके सब्सक्रिप्शन के बारे में बता रहें हैं. टेनसेंट इसे अपने अगले अपडेट में शामिल कर सकता है.