लास वेगसः चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम ने अपने नए मोबाइल प्लेटफार्म के लिए नई स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर चिप के साथ X16 एलटीई मोडेम का से परदा उठाया. ये चिप बेहतरीन परफॉमेंस और बेहतर बैटरी कैपेसिटी देने में सहायक होगी.
स्नैपड्रैगन 835 को नेक्स्ट जेनरेशन के डिवाइसों, जिसमें स्मार्टफोन, वीआर/एआर हेड माउंटेड डिस्प्ले, आईपी कैमरों, टैपलेट्स, मोबाइल पीसी और ऑपरेटिंग सिस्टम (इनमें विंडोज 10, लीगेसी विन32 एप सपोर्ट) को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
क्वालकॉम टेक्नॉलजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टीयानो एमोन ने एक बयान में कहा, "हमारा नया फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पतले और हल्के मोबाइल डिजाइन के साथ ही मोबाइल वीआर और कनेक्टिविटी की मांग की जरुरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है."
स्नैपड्रैगन 835 में क्रेयो 280 सीपीयू है जिसमें चार पफरेमेंस कोर है जो 2.45GHz की स्पीड पर काम करते है साथ ही चार दूसरे कोर है जो 1.9GHz की स्पीड पर काम करते हैं. इसमें हार्डवेयर बेस्ड यूजर पहचान, मोबाइल भुगतान, एंटरप्राइज एक्सेस और यूजर के निजी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए डिवाइस की सुरक्षा को शामिल किया गया है.
यह मोबाइल प्लेटफार्म अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में 35 फीसदी छोटा और 25 फीसदी कम बैटरी की खपत करने वाला है, जिससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी साथ ही मोबाइल फोन के डिजाइन भी और ज्यादा पतले बनाए जा सकेंगे.
CSE 2017: क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 835 चिप उतारा, नए फ्लैगशिप होंगे और भी फास्ट!
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jan 2017 06:46 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -