नई दिल्ली: स्मार्टफोन के प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर कंपनी क्वॉलकॉम ने अपने दो नए प्रोसेसर लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने स्नैपड्रैगन 625 और स्नैपड्रैगन 653 के अपग्रेड की घोषणा सिंगापुर में एक लॉन्च इवेंट के दौरान की.


क्वॉलकॉम ने नई खूबियों से लैस प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने दावा किया है कि उसके नए प्रोसेसर स्मार्टफोन को अब पहले से बेहतर कैमरा और प्रोसेसिंग का अनुभव देंगे. साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप में भी इजाफा होने का दावा किया है.


आपको बता दें कि कंपनी की और से लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 में प्रोसेसर में पहली बार कंपनी की स्नैपड्रैगन 600 सीरीज में जीपीयू 512 का सपोर्ट मिलेगा.


कंपनी के नए प्रोसेसर 14 14nm FinFET प्रोसेस पर बेस्ड हैं जिनके जरिए स्मार्टफोन में अब 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी उपलब्ध हो जाएगा. स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में 8GB रैम सपोर्ट भी मिल सकता है.


इन नए प्रोसेसर के वजह से स्मार्टफोन की डिस्प्ले भी पहले से बेहतर होने का दावा किया गया है. स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर में क्यूएचडी डिस्प्ले को सपोर्ट देगा जिसका रिजॉल्यूशन 2K होगा. वहीं स्नैपड्रैगन 630 फुल एचडी डिस्प्ले को ही सपोर्ट करेगा जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी 1080P होगा.


क्वॉलकॉम के दोनों ही नए प्रोसेसर क्विक चार्जिंग सपोर्ट 4.0 को सपोर्ट करते हैं. कंपनी ने दावा किया है यह नई तकनीक महज 5 मिनट के चार्ज पर आपको 5 घंटे का बैकअप देगी.