नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. देश में इसके 606 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस आम आदमी के लिए खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह किसी भी सामान्य फ्लू के समान है. ऐसी स्थिति में सवाल ये उठता है कि कैसे पता किया जाए कि किसी व्यक्ति को आम फ्लू है या वो कोरोना संक्रमित है. इसको जांचने के लिए सिडनी में एक टूल बनाया गया है.


सिडनी में स्थित मेडियस हेल्थ ने कोरोना वायरस को जांचने के लिए एक टूल बनाया है. इस टूल का नाम 'Quro' है.ये टूल तय करेगा की आपकी कोरोना वायरस की जांच होनी चाहिए या नहीं. इस टूल की मदद से पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या आम फ्लू से संक्रमित है.


भारतीय मूल के अभि भाटिया के AI डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप की ओर से ये टूल बनाया है. 4 मार्च को ये टूल रोल आउट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 75,000 से अधिक लोगों को परामर्श दे चुका है.


मेडियस हेल्थ के संस्थापक ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, '' जब कोविड-19 हिट हुआ, तो हमें इस बात की समझ थी कि हम अपनी मेडिकल जानकारी के ग्राफ का बैकएंड पर कैसे उपयोग कर सकते हैं. इसलिए हमने एक ऐसा टूल बनाया है.''


कैसे करता है टूल काम


उन्होंने बताया Quro एआई बेस्ड टूल है. जहां लोगों को साइन अप करने या व्यक्तिगत विवरण देने की आवश्यकता नहीं है. यह है वर्चुअल हेल्थ गाइड की तरह है. ये टूल आपके यात्रा इतिहास, पिछले चिकित्सा इतिहास और आप वर्तमान में किस बीमारी से पीड़ित हैं उसके आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचता है. इसका वेब एक्सेस भी किया जा सकता है.


वहीं अभि भाटिया का कहना है कि इस टूल को बनाने का उनका उद्देश्य लोगों में घबराहट को कम करना था. साथ ही लोगों को सही जानकारी देना था. भाटिया को लगता है कि ये टूल कोविड-19 की भयावहता को समझने में सरकारी एजेंसियों और स्वास्थ्य संगठनों की मदद कर सकता है. भाटिया ने बताया कि टूल को विकसित करने में भाटिया और उनकी टीम को 8-9 दिन लगे.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus को लेकर विद्या बालन ने शेयर किया ये पोस्ट, जमकर हो रहा विरोध


Coronavirus Impact: जानिए कोरोना की वजह से देश और दुनिया में क्या-क्या बदला है