रक्षाबंधन का त्यौहार अब बेहद नजदीक आ चुका है. भाई-बहन के प्यार और रिश्ते के प्रतीक इस पर्व को लेकर हर साल उत्साह बना रहता है. बहनें अपने भाईयों के लिए खास राखी तैयार रखती हैं, तो भाईयों की भी कोशिश होती है कि कुछ अच्छा सा गिफ्ट अपनी बहनों को दे सकें. पिछले कुछ सालों में राखी के गिफ्ट के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देने का चलन काफी बढ़ा है. ये साल भी कुछ अलग नहीं है और इस बार भी कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.


कोरोना वायरस के कारण भले ही इस बार बाजारों में पहले जैसी चहल-पहल न हो या बाजार पूरी तरह से खुले भी न हों, फिर भी रक्षा बंधन के लिए सभी भाई-बहन अपनी तरह से तैयारियों में लगे हैं. हालांकि, देश के ज्यादातर हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब बाजार खुलने लगे हैं और सामान लेना आसान हो गया है.


ऐसे में भाईयों को अपनी बहनों के लिए कुछ अच्छे गिफ्ट्स लेकर तैयार रहना चाहिए. यहां कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जो बहनों को तो पसंद आएंगे ही, साथ ही भाईयों की जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.


ऑनर बैंड 5 (Honor Band 5)


पिछले कुछ सालों में फिटनेस से जुड़े हुए गैजेट्स का चलन बढ़ा है. ऐसे में इनकी डिमांड भी बढ़ी है. हालांकि इस सेगमेंट में ज्यादातर एप्पल, सैमसंग, फिटबिट जैसे बड़ी कंपनियों के बैंड हिट हैं, लेकिन ये काफी महंगे भी हैं. ऐसे में किफायती दरों पर अच्छे बैंड की जरूरत कई बार महसूस होती है. Honor Band 5 इस जरूरत को पूरा करता है. ये दिल की धड़कनों पर नजर रखता है और यूजर को उसकी फिटनेस के लिए सचेत करता है. इसकी कीमत सिर्फ 2,199 रुपये है.


मूबी (Mubi) का एक महीने का सब्सक्रिप्शन


अगर आपकी बहन को फिल्मों का शौक है और नई फिल्मों के साथ ही अलग-अलग देशों और भाषाओं की फिल्में देखना पसंद करती है, तो उसके लिए Mubi App का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसमें में देश-विदेशों की पॉपुलर फिल्मों के साथ ही कई स्वतंत्र फिल्में भी हैं, जो बड़े पर्दों तक या मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाती. 499 रुपये प्रति माह के शुल्क पर कम से कम इस महीने का सब्सक्रिप्शन तो दिया ही जा सकता है.


बोट एयरपॉड्स 441 (Boat Airpods)


एप्पल ने अपने आईफोन के लिए दो साल पहले जब पहली बार एयरपॉड लॉन्च किए थे तो उसने सबको हैरानी में डाल दिया था. दिखने में छोटे लेकिन काम में शानदार इन एयरपॉड्स की देखादेखी अन्य कंपनियों ने भी अपने एयरपॉड निकाले. अब एप्पल के सभी प्रोडक्ट की तरह ये भी महंगे हैं, इसलिए कम कीमत पर अच्छे सौदे की चाह रखने वालों के लिए Boat Airpods 441 बेहतर विकल्प है. ये हाल ही में लॉन्च हुए थे और इनकी साउंड क्वालिटी किसी से कम नहीं है. सिर्फ 2,499 रुपये में ये गिफ्ट देकर आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं.


सारेगामा कारवां मिनी (Saregama Carvaan Mini 2.0)


पुराने गाने सुनने के शौकीनों के बीच सारेगामा कारवां काफी हिट हो चुका है. पिछले कुछ सालों में लोगों ने इसे काफी पसंद किया है और इसको देखते हुए ही कंपनी ने इसके 2 अलग-अलग छोटे मॉडल भी निकालने हैं. इसमें भी सबसे छोटा और सबसे सस्ता है Mini 2.0. महज 1,999 रुपये में ये आपकी बहन को पुराने गानों की यादों से भर देगा. घर में अपने स्कूल या दफ्तर का काम करते हुए या घर से जुड़े काम करते हुए भी इसके दमदार स्पीकर से पुराने गानों का मजा लिया जा सकता है. इसमें पहले से अपलोड किए हुए 351 गाने मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग


Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?