चाइनीज मोबाइल मेकर ओप्पो का रियलमी 2 स्मार्टफोन कल यानी 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका ग्लास डिजाइन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में डुअल कैमरा सेटअप है.


फ्लिपकार्ट पर रियलमी 2 स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये, जबकि 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. इसके अलावा HDFC के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. रिलायंस जियो के यूजर्स को यह स्मार्टफोन खरीदने पर 4200 रुपये के कैशबैक बेनिफिट और 120 GB 4G डेटा फ्री मिलेगा.


स्मार्टफोन की खूबियां


स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो रियलमी 2 6.2 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जहां फोन में नॉच की भी सुविधा मिलती है. फोन का स्क्रीन ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में कलरओेस 5.21 ओवर का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयडड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन की बैटरी 4230mAh की है.


रियलमी 2, 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोरेज के साथ आथा है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है.


रियमलमी 2 में 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. तो वहीं सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा. रियर लेंस में पोट्रेट और नेचुरल बैकग्राउंड इफेक्ट की सुविधा दी गई है. जबकि फोन का फ्रंट कैमरा एआई फीचर्स जैसे एआई ब्यूटी और एआई ब्यूटी 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की अगर बात करें तो फोन में वाईफाई 802.22, ब्लूटूथ 4.2 लो एनेर्जी, जीपीएस-ए- जीपएस/ग्लोनास और डुअर 4 जी VoLte जैसे फीचर्स दिए गए हैं.