नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड बजट स्मार्टफोन रियलमी आखिरकार आ ही गया. इस फोन में वो सारे फीचर्स हैं दिए गए है जो इसे एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन बनाते है. रियलमी 2 रियलमी डिवाइस का दूसरा जेनरेशन फोन है. फोन की शुरूआती कीमत 8,990 रुपये है. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस रेंज में ये कैसे एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन है.


डिजाइन और डिस्प्ले

रियलमी 2 में 6.2 इंच का सुपर व्यू नॉच फुल स्क्रीन की सुविधा दी गई है. ये पहला नॉच वाला ऐसा फोन है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से नीचे हैं. रियलमी 2 में ट्रेंडी डायमंड लुक दिया गया. फाइबर ग्लास में 12 लेएर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसको एक डायमंड ग्लॉसी बैक फिनिश देता है. फोन के डुअल रियर कैमरे में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. फोन 3 कलर में आता है जिसमें डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड शामिल है.

बैटरी और प्रोसेसर

रियलमी 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की बैटरी 4230mAh की है. वहीं बैटरी एआई पॉवर मास्टर के साथ आती है जिसकी मदद से 5 से 11 प्रतिशत तक पॉवर को बचाया जा सकता है. रियलमी 2 की मदद से आप 44 घंटो तक लगातार बात कर सकते हैं, 18 घंटों तक गाने सुन सकते हैं, 18 घंटों तक ब्राउजिंग कर सकते हैं.

कैमरा

कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा जो बुकेह इफेक्ट के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियलमी 2 में कई कैमरा मोड आते हैं जिसमें टाइम लैप्स, पोट्रेट, एचडीआर और पेनोरामा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में ब्यूटी मोड भी है. हैंडसेट की मदद से आप 1080 पिक्सल्स पर वीडियो बना सकते हैं.

स्टोरेज

स्टोरेज के मामले में फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. रियलमी 2 फेस अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक के साथ आता है. स्मार्ट अनलॉक की मदद से अगर फोन ब्लूटूथ से भी कनेक्टेड होगा तो फोन अनलॉक किया जा सकता है.
ये सारे स्मार्ट फीचर्स आपको एक बजट रेंज में मिलते हैं. जहां फोन का शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और निफ्टी फीचर्स इसे दूसरे फोन से अलग बनाता है. तो अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये के नीचे आपके पास इससे अच्छा कोई बेहतर ऑप्शन नहीं है.