नई दिल्लीः  ओपो की सबब्रांड रियलमी के नए स्मार्टफोन को हाल ही में फ्लिपकार्ट पर टीज़ किया गया और अब कंपनी ने औपचारिक जनकारी दी है कि नया बजट स्मार्टफोन रियलमी 2 फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा.  इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में रियलमी 2 10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा.  ये इस कीमत में आने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो नॉच के साथ आता है.


28 अगस्त को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. पहले पिछले साल लॉन्च हुआ इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन रियलमी 1 भारत में एमेजन एक्सक्लूसिव था लेकिन अब कंपनी ने इसके सक्सेसर के लिए फ्लिपकार्ट को चुना है.


 अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक  नए रियलमी 2 के पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसके साथ ही रियर  फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. रियलमी 2 की बैटरी 4230mAh की हो सकती है.



 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी 1 की बात करें तो ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है. इसमें 6 इंच का फुल स्क्रीन दी गई है जो 2160x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 84.75% स्क्रीन- टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन के साइड बेजल लेस हैं. ओपो रियलमी 1 में मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है. स्टोरेज ती बात करें तो ये वेरिएंट 64 जीबी के साथ आता है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो पोट्रेट फीचर के साथ आता है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल दिया गया है. कैमरे में AI ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है जो बेहतर तस्वीर देता है. कनेक्टिविटी के लिहाज़ से रियलमी 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है. इसे पावर देने के लिए 3410mAh की बैटरी की बैटरी दी गई है.