नई दिल्ली: रियलमी 2 प्रो को भारत में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 'ब्लॉक यॉर डेट' मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. रियलमी 2 प्रो की लॉन्च की तारीख का एलान चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ ने किया. मोबाइल इंडियन के हवाले से ये कहा जा रहा है कि रियलमी 2 प्रो की कीमत रियलमी 1 से काफी उंची होगी लेकिन 20,000 रुपये के नीचे होगा.


रियलमी 2 प्रो स्पेक्स और फीचर्स की अगर बात करें तो फोन को लेकर पहले ही गिज़मोचाइना की एक रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी 2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जिसमें 6 जीबी रैम की सुविधा दी गई है.

रियलमी 2 को बारत में 8,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो फोन का बेस वेरिएंट था. फोन में 6.2 इंच का 1520 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन है जो HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन पर नॉच की सुविधा दी गई है वहीं फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 कहा है. फोन एंड्रॉयड ओरियो कलरओएस 5.1 टॉप पर काम करता है. फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4,230mAh बैटरी की सुविधा दी गई है.

रियलमी 2 में 13+ 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन एआई ब्यूटिफिकेशन 2.0, एचडीआर और बुकेह मोड के साथ आता है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है.