नई दिल्ली: रियलमी 2 स्मार्टफोन का टीजर सामने आने के बाद अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने एलान किया है कि स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है. मीडिया इंवाइट के जरिए कंपनी ने कहा है कि रियलमी 2 को 28 अगस्त को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.


हालांकि फोन के स्पेक्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. बता दें की इसी साल रियलमी ने अपने अधिकृत कंपनी ओप्पो से अलग होने का एलान किया था. अलग होने के बाद कंपनी पहली बार रियलमी 2 के रूप में अपना पहला स्मार्टफोन उतार रही है. लीक के अनुसार फोन में आईफोन की तरह नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं फिंगरप्रिंट सेसंर की सुविधा और डुअल रियर कैमरा सेटअप फीचर भी आएगा. बता दें कि रियलमी 1 को इस साल मई के महीने में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत 8,990 रुपये थी.


स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6 इंच का फुल HD+ स्क्रीन 2160X1080p रेजॉल्यूशन है जो 84.75% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक 12nm ऑक्टा कोर हिलिय पी60 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 50 प्रतिशत ज्यादा होगी. डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज.


रियलमी 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1, ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन का कैमरा 13 मेगापिकस्ल का है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का. फोन में एआई ब्यूटी 2.0 टेक्नॉलजी फीचर है. फोन की बैटरी 3410mAh की है.