नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने हाल ही में रियलमी 3 प्रो को लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसका अगला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को जब लॉन्च किया गया था तो फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसका अगला वेरिएंट यानी की 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. यूजर्स स्मार्टफोन को 29 अप्रैल से खरीद सकते हैं.


फीचर्स


Realme 3 Pro में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलेगा. यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा. स्मार्टफोन में 4,045 mAh की बैटरी दी गई है. फोन VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ आएगा. Realme 3 Pro स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 और TouchBoost होंगे. TouchBoost टच कंट्रोल को बेहतर बनाता है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, इस स्मार्टफोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है. Realme 3 Pro अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉलूशन पर फोटो और विडियो शूट कर सकेंगे.