Redmi Note 7 Pro को टक्कर देने आ रहा है Realme 3 Pro, फोन में दिया जाएगा ये खास फीचर
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें कोई शक नहीं कि यह चिपसेट शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 675 SoC के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड है. शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है.
नई दिल्ली: रेडमी नोट 7 प्रो की सेल्स को देखते हुए शाओमी काफी खुश है तो वहीं लोगों के बीच भी इस फोन की डिमांड काफी ज्यादा है. इसी बीच चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने एलान किया है कि वो इस फोन के टक्कर में अपना एक नया फोन निकालने वाली है. फोन का नाम रियलमी 3 प्रो होगा. फोन रियलमी 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. फोन की खास बात ये मानी जा रही है कि फोन में बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा दिया जाएगा. इसी महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
क्या हो सकते हैं स्पेक्स
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें कोई शक नहीं कि यह चिपसेट शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 675 SoC के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड है. रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.
रियलमी 3 प्रो में सोनी IMX519 सेंसर दिया जा सकता है, जबकि रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा रेजॉल्यूशन IMX586 सेंसर के साथ मिलता है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की बात भी कही जा रही है.
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी नोट 7 प्रो के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत 16,999 रुपये है, जबकि इसके मुकाबले जबकि रियलमी 3 प्रो के टॉप वेरियंट की कीमत 18,990 रुपये तक भी हो सकती है.