नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इवेंट का आयोजन आज 12:30 से नई दिल्ली में किया जाएगा. रियलमी 3 प्रो हैंडसेट को पहले ही फ्लिपकार्ट और इ कॉमर्स पोर्टल पर एक पेज की मदद से हाइलाइट कर दिया गया है. बैनर पर हैंडसेट का नाम, बैटरी और प्रोसेसर का हाइलाइट किया गया है.


ये हो सकते हैं फोन के फीचर्स


Realme 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस वाटरनॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है. फोन के बैक में कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3D प्रोटेक्शन दिया गया है. बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है. स्मार्टफोन में MediaTek P70 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में दमदार 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है. ऐसे में Realme 3 Pro में भी दमदार बैटरी दिया जा सकता है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Realme 3 Pro में VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,960 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.


Realme 3 Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया जा सकता है. इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर 6GB रैम के साथ दिया जा सकता है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन का ब्लाइंड प्री-ऑर्डर भी शुरू किया था. फोन को एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन का सबसे दमदार फीचर इसका कैमरा होगा. फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन को 13,000 से 15,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.