नई दिल्ली: शाओमी फिलहाल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का किंग है जहां अब रियलमी की नजरें उस किंग के मुकुट पर है. रियलमी ने कल भारत में रियलमी 3 प्रो को लॉन्च किया. डिवाइस रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन के साथ टक्कर में है. दोनों डिवाइस में यूजर्स को काफी शानदार स्पेक्स मिलते है. रेडमी नोट 7 प्रो और रियलमी 3 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये है जहां यूजर्स को बेस वेरिएंट मिलता है. तो चलिए नजर डालते हैं कि दोनों डिवाइस में से कौन बेहतर है.


डिजाइन और डिस्प्ले


दोनों फोन का डिजाइन ग्रेडिएंट फिनिश है. दोनों फोन डिजाइन के मामले में एक जैसे दिखते हैं. रेडमी नोट 7 प्रो में लंबा डिस्प्ले कम बेजेल्स के साथ मिलता है तो वहीं वॉटर ड्रॉप नॉच भी. वहीं शाओमी में ये फीचर डॉट नॉच है.


रियलमी 3 प्रो में ड्यूड्रॉप नॉच है जो पतले बेजेल्स के साथ आता है. जबकि पीछे कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. डिस्प्ले की अगर बात करें तो दोनों में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. रेडमी नोट 7 प्रो में 2.5D कर्व्ड एड्ज कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है तो वहीं रियलमी 3 प्रो में भी यही है. दोनों पैनल फुल HD+ रेजॉल्यूशन सपोर्ट करते हैं.


स्पेक्स


रियलमी 3 प्रो में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC है जो ऑक्टा कोर CPU 2.2 GHz और एड्रिनों 616 जीपीयू के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो में 11nm स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट लगा हुआ है.


दोनों चिपसेट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. वहीं यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. रेडमी नोट 7 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है. रियलमी 3 प्रो में 4045mAh की बैटरी दी घई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. रेडमी स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट तो वहीं रियलमी 3 प्रो डेटेड माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है.


कैमरा


नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर. जबकि रियलमी में 16 मेगापिकस्ल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं एक यूजर 4k रेजॉल्यूशन पर वीडियो शूट कर सकता है.


कीमत


रियलमी 3 प्रो की कीमत 13,999 रुपये जहां 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है तो वहीं दूसरा वेरिएंट यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है.