नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम रियलमी 3 प्रो है. डिवाइस रियलमी 2 प्रो का अगला वर्जन है जिसे सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था.


कीमत


रियलमी 3 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है. हैंडसेट 29 अप्रैल 2019 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.


फोन के स्पेक्स


रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का IPS स्क्रीन दिया गया है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच की भी सुविधा दी गई है.
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 616 जीपीयू के साथ आता है. फोन कंपनी के खुद के कलरओएस 6.0 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. स्टोरेज के मामले में इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट और 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.


बैटरी की अगर बात करें तो फोन में 4045mAh की बैटरी दी गई है. साथ में डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई, जीपीएस, ओटीजी, ब्लूटूथ 5.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सभी जरूरी ऑप्शन और सेंसर दिए गए हैं.