नई दिल्ली: रियलमी 3 स्मार्टफोन आज पूरी तरह से पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन का पिछला वेरिएंट रियलमी 2 था जिसकी कीमत 8,999 रुपये थी. हैंडसेट की खास बात इसकी 4230mAh की बैटरी और मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर है.


कीमत और ऑफर्स


रियलमी 3 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 3जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. दोनों की कीमत 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है. सेल का फायदा ये है कि यूजर्स अगर HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं तो उन्हें 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं ईएमआई भी 299 रुपये प्रति महीने होगी.


फोन के स्पेक्स


फोन में 12nm 2.1Ghz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर लगा है. फोन कलरओएस v6.0 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है. फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जीबी और 32 जीबी और 4 जीबी और 64 जीबी शामिल है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि फोन में फास्ट चार्ज सपोर्ट नहीं दिया गया है.


फोन 6.2 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में नया यूनिबॉडी डिजाइन है जैसे पहले के रियलमी फोन में देखा जा चुका है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है. वहीं इमेज की क्वालिटी और बेहतर बनाने के लिए फोन में PDAF फास्ट फोक्सिंग, 5P लेंस, हायब्रिड HDR और पोट्रेट मोड की सुविधा दी गई है. फोन में नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स को भी एड किया गया है.
सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटिफिकेशन, HDR और AI फेशियल अनलॉक फीचर्स के साथ आता है. फोन में यूजर्स 720p, 1080p के वीडियो को 30fp पर शूट कर सकते