नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट कंपनी रियलमी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 को लॉन्च कर सकती है. हैंडसेट को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया इंवाइट में, 'Power Your Style...Lets take a dive into the sky of stars' लिखा गया है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर पोस्ट से की.





रियलमी 3 स्मार्टफोन रियलमी 2 का अगला वर्जन है. इसे पिछले साल सितंबर के महीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन का टीजर डाला.





दो वेरिएंट्स में आ सकता है फोन


दोनों वेरिएंट के मॉडल नंबर RMX1821 और RMX1825 होंगे. जबकि ग्लोबल वेरिएंट को रियलमी 3 ही कहा जाएगा तो वहीं एक होगा भारतीय वर्जन. दोनों में कहा जा रहा है कि मीडियाटेक हिलियो P60 और मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में डायमंड कट डिजाइन दिया जा सकता है.
इस डिजाइन का खुलासा कंपनी पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कर चुकी है.