Realme 5 Pro बुधवार को Flipkart पर मिलेगा, ऐसे होगा 2 हजार रुपये का फायदा
रियलमी 5 प्रो में कंपनी ने पहले बार रियर फ्रंट पर चार कैमरा दिए हैं. इसके अलावा फ्लैश सेल में कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme 5 प्रो बुधवार को खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. Realme 5 प्रो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकॉर्ट के साथ रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता ह. रियलमी 5 प्रो की फ्लैश सेल रात 8 बजे होगी और इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
फ्लैश सेल में मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स
रियलमी 5 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कंपनी ने 13,999 रुपये कीमत रखी है. इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया है जो कि 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
HDFC के क्रेडिट कॉर्ड पर कंपनी ने 750 रुपये की छूट देने का फैसला किया है. इसके अलावा HDFC के क्रेडिट और डेबिट कॉर्ड से स्मार्टफोन को EMI पर खरीदेंगे तो 250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. कंपनी 99 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा realme.com से स्मार्टफोन को खरीदने पर अगर आप Paytm से पेमेंट करते हैं तो 2 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है.
रियलमी 5 प्रो की खूबियां
रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि कंपनी ने 5 प्रो स्मार्टफोन 4,035mAh की बैटरी ही दी है.
कैमरा फ्रंट पर कंपनी ने प्राइमरी कैमरा ही अलग दिया है. 5 प्रो के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बाकी सेंसर रियलमी 5 के जैसे ही हैं. सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.