नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने भारत में आज दो नए रिलयमी 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए रियलमी 3 और 3 प्रो के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन बैक पैनल पर चार रियर कैमरा के साथ लॉन्च किए गए हैं. रियलमी स्मार्टफोन में एज टू एज डिस्प्ले और वॉटरनॉच दिया गया है.


कीमत और भारत में उपलब्धता


रियलमी 5 के कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए हैं. रियलमी 5 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन 27 अगस्त से फ्लैश सेल में मिलेगा.


रियलमी 5 प्रो के भी कंपनी ने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. रियलमी के दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकॉर्ट पर ही मिलेंगे.


रियलमी 5 की खूबियां


कंपनी ने रियलमी 5 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. रियलमी 5 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. एक्सटर्नल कॉर्ड के जरिए स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.


स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. तीसरा और चौथा कैमरा सेंसर 2-2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.


रियलमी 5 प्रो की खूबियां


रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि कंपनी ने 5 प्रो स्मार्टफोन 4,035mAh की बैटरी ही दी है.


कैमरा फ्रंट पर कंपनी ने प्राइमरी कैमरा ही अलग दिया है. 5 प्रो के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बाकी सेंसर रियलमी 5 के जैसे ही हैं. सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.