Realme की तरफ से एक के बाद एक नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो रहे हैं. अब कंपनी नए साल की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. कंपनी नये ‘Realme 5i’ को भारत में 9 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं.


चार रियर कैमरे से होगा लैस


नया Realme 5i अपने चार रियर कैमरे की वजह से चर्चा में है. जी हां, फ्लिपकार्ट के टीजर के अनुसार फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में AI क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस+ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.


स्पेसिफिकेशन्स


फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक Realme 5i में मिनी ड्रॉप डिजाइन के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिल सकता है, यह एक दमदार प्रोसेसर है. यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर काम करेगा. इसके अलावा यह फोन दो स्टोरेज वेरियंट 3जीGB+32जीGB और 4जीGB+64जीGB में मिलेगा. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है.


Realme X50 5G की तैयारी


रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 7 जनवरी को चाइना में अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme X50  को भी लॉन्च करने जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नए फोन मे 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है. इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिल सकती है. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है.