Realme 5i की पहली सेल हुई शुरू, ग्राहकों को मिलेंगे खास ऑफर्स
अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme 5i की पहली सेल शुरू हो चुकी है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
नई दिल्ली: Realme 5i की आज पहली सेल 15 जनवरी को Realme की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. कंपनी की तरफ से पहली सेल में इस फोन पर बेस्ट लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है. पहली सेल में इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस सेल में 7500 रुपये तक के फायदे और अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
भारत में Realme 5i के 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. Realme 5i के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ इफेक्ट कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme 5i में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर चलता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है. यह 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस यह बैटरी 30 दिन के स्टैंड बाई देती है.
फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल है. इसके डिस्प्ले मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिजाइन में आता है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन दिया गया है. यह फोन दो कलर ऑप्शन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में पेश किया गया है. डिजाइन के मामले में यह वाकई अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है.
फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.