Realme 5s आज सेल के लिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart और Realme.com पर की जाएगी. बता दें कि इस फोन को Realme ने पिछले महीने लॉन्च किया था. सेल के दौरान फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बात करें तो इस फोन पर Flipkart HDFC बैंक पर 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दे रही है.


क्या है फोन में खास फीचर्स


इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का स्क्रीन दिया गया है. रियलमी 5एस के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, इसका अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर भी एफ/2.4 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है.


वहीं Realme 5s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Realme 5s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है. Realme 5s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है. फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है.


कीमत
भारत में रियलमी 5एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है. Realme 5s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है.


वेरिएंट
Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड कलर में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें-


कप्तान कोहली ने फारूख इंजीनियर के चाय के दावे पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अनुष्का का नाम बीच में क्यों घसीटना


एंकर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैन ने पोंटिंग को बनाया फोटोग्राफर, क्रिकेटर ने नहीं किया निराश