नई दिल्ली: CoronaVirus के चलते चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme,भारत में 5 मार्च को अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 6 और realme 6Pro को दिल्ली में एक इंवेंट के दौरान के दौरान लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने इस इवेंट को रद्द कर दिया है.


आपको बता दें कि यह इवेंट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (ITO के पास) में होने वाला था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग आने वाले थे. लेकिन कंपनी ने नोवल कोरोना वायरस (COVID19) की दिल्ली रिपोर्ट के बाद तुरंत इस इवेंट को करने से रोक दिया और अब इसे 5 मार्च को लाइव किया जाएगा.


Realme 6 और realme 6Pro होंगे अब लाइव लॉन्च


Realme 6 और Realme 6 प्रो को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना था. इवेंट में 1500 Realme फैन्स को भी बुलाया जाना था. अगर फीचर्स की बात करें तो Realme 6 और Realme 6 प्रो में पंचहोल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.


इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Realme 6 सीरीज के फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर मिलेगा. पावर के लिए इस Realme 6 सीरीज में 4300mAh की बैटरी मिलेगी. इसका अलावा फ़ोन में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा.


Realme Band भी होगा लॉन्च


Realme 6 और realme 6Pro के साथ ही कंपनी Realme band को भी 5 मार्च को लॉन्च करेगी. यह पहली बार है जब कंपनी फिटनेस बैंड में कदम रखेगी. इस नए बैंड में वायरलेस चार्जिंग और हार्ट रेट जैसे फीचर्स को जगह मिल सकती है. इसके अलावा यह कलर डिस्प्ले के साथ आएगा. कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीप ट्रैकर, मेसेज नोटिफिकेशन, रन, वॉक, हाइकिंग, क्लाइम्बिंग, योगा, फिटनेस और क्रिकेट के साथ 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.


यह भी पढ़े 



लॉन्च होने से पहले लीक हुई Realme 6 की कीमत, 5 मार्च को लॉन्च होगा फोन