फेस्टिव सीजन खत्म होने को है. ऐसे में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फोन बेचने के लिए कई तरह के ऑफर्स और प्राइस कट अपने फोन्स पर दे रही हैं. इसी बीच स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भी अपने स्मार्टफोन Realme 6 के दाम एक बार फिर घटा दिए हैं. कंपनी ने रियलमी फेस्टिव डेज के तहत अब इस फोन पर करीब दो हजार रुपये कम किए हैं. फोन के 6 GB रैम के साथ आने वाले 64 GB व 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की प्राइस कम की गई है.

ये है नई कीमत इससे पहले भी Realme 6 के दाम कम किए गए थे. जिसके बाद फोन की कीमत 14,999 रुपये और 16,999 रुपये हो गई थी. वहीं अब एक फिर दाम घटने के बाद इसके बाद 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है. आप इस ऑफर का लाभ कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से फोन खरीदकर उठा सकते हैं. इसमें आपको कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस Realme 6 में 6.5 इंच अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर से लैस है. फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है. इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है.

Poco M2 Pro से होगा मुकाबला Realme 6 के इस फोन का मुकाबला Poco M2 Pro से है. इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मिड रेंज सेगमेंट में आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यही चिपसेट इस्तेमाल करने लगी हैं. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है.

₹ 13999

Xiaomi Poco M2 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट7th July 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)165.75 x 76.68 x 8.80
वजन (ग्राम)209
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5020
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सOut of the Blue, Green and Greener, Two Shades of Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.67 inches
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM (GSM)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 11 for Poco
प्रोसेसर1.8GHz octa-core (2x2.3GHz + 6x1.8GHz)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel + 8-megapixel + 5-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा16-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

लेटेस्ट फीचर्स से लैस Vivo Y51 (2020) जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, मार्केट में इस फोन से होगी टक्कर Festival Sale: फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते दाम में मिल रहा Vivo का ये शानदार फोन, इससे है मुकाबला