Realme ने हाल ही में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी Narzo सीरीज का नया Realme Narzo 20 लाइनअप लेकर आई है. बजट सेगमेंट में कंपनी के कई स्मार्टफोन मार्केट में अवेलेबल हैं. वहीं आज कंपनी के कई हैंडसेट्स सेल में बिकने को तैयार हैं. आज Realme के तीन हैंडसेट्स की फ्लैश सेल है. जानें सेल कितने बजे और कहां है. Realme 7 Pro Realme 7 Pro की सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. फोन के 6GB रैम वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB जीबी रैम वेरिएंट की प्राइस 21,999 रुपये है. [mb]1597820778[/mb] Realme C12 वहीं Realme C12 की सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर आज दोपहर दो बजे से शुरू होगी. Realme C12 में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. Realme C12 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. [mb]1597213988[/mb] Realme Narzo 20 Realme Narzo 20 को आप आज फ्लैश सेल में दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइ स्टोर से खरीद सकते हैं. Narzo 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.यह फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 और 11,999 रुपये हैं. Vivo U10 से होगा मुकाबला Realme Narzo के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Vivo U10 से हो सकता है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है. [mb]1596743067[/mb] ये भी पढ़ें अगले महीने भारत में दस्तक दे सकता है Vivo V20, इस फोन को देगा चुनौती OnePlus 7T पर मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट, हाथ से न जानें दें मौका