एक बार फिर सेल में बिकने को तैयार है Realme 7 Pro, इस फोन को देता है टक्कर
एक बार फिर सेल में बिकने को तैयार है Realme 7 Pro, इस फोन को देता है टक्कर
एबीपी न्यूज़ Updated at:
18 Sep 2020 09:28 AM (IST)
पिछली सेल में अगर आप Realme 7 Pro नहीं खरीद पाए हैं तो आज आपके पास इसे खरीदने का बढ़िया मौका है. दोपहर 12 बजे से आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com पर जाकर खरीद सकेंगे.
रियलमी लवर्स को आज एक बार फिर Realme 7 Pro को सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com पर दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. पहली सेल में इस फोन को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था. इस सेल में करीब एक लाख 80 हजार स्मार्टफोन बिके थे. वहीं अब आज की सेल में भी इसे अच्छे रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
कीमत
Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
Realme 7 Pro स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है.
कैमरा
रियलमी 7 प्रो में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिहाज से रियलमी 7 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं. इस फोन में आप दो सिम डाल सकते हैं.
Samsung Galaxy M31s से होगा मुकाबला
Realme 7 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy M31s से होगा. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये फोन बेहद खास है. इसमें चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन 4K विडियो रिकॉर्ड शूट करने की आजादी देता है. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है.