देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Realme 8 5G पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 16,999 रुपये है. साथ ही इसके 4 GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. ये ऑफर 28 अगस्त तक वैलिड है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.


Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Realme 8 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इस फोन में 5 नाइट स्केप फिल्टर दिए गए हैं. वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. 


Samsung Galaxy M42 5G से होगी टक्कर
Realme 8 5G की टक्कर Samsung Galaxy M42 5G से होगी. सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. Knox सिक्योरिटी फीचर वाला ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है. Samsung Galaxy M42 5G फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. 


ये भी पढ़ें


OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स


Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स