पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme अपनी 8 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए भारत में आज Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. फोन में MediaTekIndia Dimensity 810 5G चिपसेट का यूज किया गया है, जो कि अब तक किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसके अलावा रियलमी के 8i स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं अब देखना होगा कि कंपनी इसे कितनी कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च करती है. आइए जानते हैं इनके संभावित फीचर्स के बारे में.          

  


Realme 8i संभावित स्पेसिफिकेशंस
Realme 8i स्मार्टफोन में 6.59 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. ये फोन MediaTek Helio G96 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपर रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. 


Realme 8s 5G संभावित स्पेसिफिकेशंस
Realme 8s 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा. ये फोन MediaTekIndia Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने वाला पहला फोन होगा. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपर रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. 


Vivo Y21s से होगा मुकाबला
Realme 8i का भारत में Vivo Y21s स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका डायमेंशन 164.26x76.08x8 मिमी और वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G और 5G बैंड, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें


Itel ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Vision 2S स्मार्टफोन, 7 हजार रुपये में मिलेगी 5000mAh की बैटरी


Xiaomi का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च, सिर्फ 8 मिनट में होगा चार्ज