Realme New Buds Launch: रीयलमे (Realme) ने मंगलवार को भारत में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए है. कंपनी ने अपने और भारत के पहले 5G टैबलेट Realme Pad X को लॉन्च किया है. वहीं दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं, जिसमें Buds Air 3 Neo और Buds Wireless 2S शामिल है. नए प्रोडक्ट Realme के TechLife Ecosystem के तहत पेश किए गए हैं और ये प्रोडक्ट्स इस महीने के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. आइये इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Realme Buds Air 3 Neo के स्पेसिफिकेशन और कीमत


Realme Buds Air 3 Neo बजट सेगमेंट में कंपनी की नई एंट्री है. इसका डिजाइन डिजो बड्स जेड प्रो की तरह है. इन ईयरबड नीले और सफेद कलर में पेश किया गया है. Buds Air 3 Neo डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट को सपोर्ट करता है. इसे आप ऐपल म्यूजिक जैसे ऐप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. ईयरबड्स एक्टिव नॉइस केंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट नहीं दिया गया हैं, लेकिन आपको इसमें एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है, जो कॉल के दौरान शोर को कम करने में सहायक है. वैसे तो Realme Buds Air 3 Neo की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन शुरुआती बिक्री के दिनों में इसे केवल 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. इसकी पहली सेल 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.


Realme Buds Wireless 2S के स्पेसिफिकेशन और कीमत


आज लॉन्च किए प्रोडक्ट में, Realme Buds Wireless 2S सबसे कम कीमत में पेश हुए है. यह एक नेकबैंड है, जो buds वायरलेस 2 का टोन्ड-डाउन वर्जन है. यह नेकबैंड ENC के साथ आता है, इसलिए यह कॉलिंग के लिए अच्छा अनुभव देगा. कंपनी ने दावा किया है कि नेकबैंड क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिंगल चार्ज पर 24 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है. Realme Buds Wireless 2S का चार्जिंग सपोर्ट 20 मिनट के चार्ज के बाद आपको 7 घंटे सुनने की सुविधा दे सकता है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी पहली सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart, Amazon और Realme के ऑनलाइन स्टोर और फिजिकल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी.


Tropicool PortaChill: यह छोटा सा फ्रिज आपके बैग में हो जाएगा फिट, सामान को रखेगा चिल्ड