Realme Buds Air अब मिलेंगे ओपन सेल में, खरीदने से पहले जानें फीचर्स और कीमत
Realme Buds Air अपने डिज़ाइन की वजह से काफी चर्चा में है क्योंकि ये दिखने में Apple AirPods के जैसे हैं. इतना ही इनकी कीमत सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, अगर आप इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो ये अब ओपन सेल में उपलब्ध हैं.
नई दिल्लीः पिछले साल Realme ने Buds Air को भारत में लॉन्च किया था. डिजाइन और कम कीमत की वजह से यह काफी चर्चा में है. पहले जहां यह फ़्लैश सेल में उपलब्ध था वहीं अब यह ओपन सेल में मिलेगा. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं.
कीमत की बात करें तो Realme Buds Air की कीमत 3999 रुपये है.यह ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. Realme Buds Air का डिजाइन काफी हद तक Apple AirPods के जैसा है. फुल चार्ज में ये 17 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं. इसमें 10W वायरलेस चार्जर दिया गया है. इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है.
नॉयस कैंसिलेशन तकनीक की वजह से इनका उपयोग (calling) करते समय आपको बाहरी शोर परेशान नहीं करता. इसमें 12mm का बिग बेस ड्राइवर दिया गया है, जो कि Dynamic Bass Boost तकनीक से लैस है, इससे कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसमें ड्यूल माइक सपोर्ट भी मौजूद है.
इसमें वॉयस असिस्टेंट दिया गया है और एक बार स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद यह डिवाइस ऑटोमेटिकली फोन से कनेक्ट हो जाता है. इतना ही नहीं जैसे ही इन ईयबड्स को कानों से बाहर निकलते हैं ये अपने आप ही बंद भी हो जाते हैं.
Realme Buds Air कस्टम R1 चिप के साथ आते हैं और इनकी मदद से Buds और फोन के बीच स्टेबल कनेक्शन और अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. साउंड क्वालिटी के मामले में ये निराश होने का मौका नहीं देते. इसमें गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए डेडीकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है.
Realme Buds Air की क्वालिटी काफी शानदार है, ये प्रीमियम फील देते हैं. अगर आपका बजट कम और आप एक बढ़िया Buds Air खरीदना चाहते हैं तो Realme Buds Air आपकी पसंद हो सकते हैं. क्योंकि बैटरी लाइफ, क्वालिटी और परफॉर्मेंस के मामले में ये बेहतर हैं.