नई दिल्ली: रियलमी ने रियलमी सी1 के दो नए वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन को 2 जीबी और 32 जीबी, 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है. वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये और 8499 रुपये है. फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है. फोन नेवी ब्लू और मिरर ब्लैक में आता है.


रियलमी सी1 कोई नया स्मार्टफोन नहीं है बल्कि फोन में अपडेटेड स्पेसिफिकेशन दिए गए है. रियलमी सी 1 दो नए स्टोरेज वेरिएंट में आता है. बता दें कि रियलमी सी1 में 6.2 इंच का नॉच डिस्प्ले था जो अंडर द हुड है. फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के साथ आता है. वहीं फोन का स्टोरेज 16 और 32 जीबी है. फोन को सबसे पहले 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 7990 रुपये थी.


वहीं फोन में दो कैमरा है यानी की 13 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा. फोन का बैक कैमरा 4230mAh का है. फोन ओप्पो के कलर ओएस के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है. बता दें कि रियलमी सी 1 के दोनों वेरिएंट को उस समय लॉन्च किया गया है जब सैमसंग भी अपने M सीरीज के स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च करने वाला है. गैलेक्सी एम 10 और गैलेक्सी एम 20 को शाओमी और रियलमी, ऑनर के बजट स्मार्टफोन से टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है. गैलेक्सी एम के बेस वर्जन की कीमत 7990 रुपये है.