नई दिल्ली: Realme C11 को आज तीसरी बार सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आपने अभी तक ये फोन नहीं खरीदा है तो आपके पास इसे खरीदने का एक और मौका है. इससे पहले ये फोन दो बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे शुरु होगी.


ये हैं कीमत और ऑफर्स


रियलमी के इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर Realme C11 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी. 9 महीनों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है.


Realme C11 स्पेसिफिकेशंस
Realme के नए C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है, इसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. यह एक बेसिक प्रोसेसर है जोकि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Wi-fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS , 3.5mm हेडफोन जैक औए माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. खास बातयह है कि यह फोन रिवर्च चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यानी आप इस फोन से दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं.


कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी का कैमरा दिया है. बेसिक फोटोग्राफी के लिए यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है.


Redmi 8A Dual से होगी टक्कर
Realme C11 का मुकाबला Redmi 8A Dual से होगा. इस फोन में Snapdragon 439 प्रोसेसर है और 6.22 इंच का डिस्प्ले है. इसमें यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ा सकते हैं.फोन में रियर पैनल पर 2 कैमरा हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसके साथ है. फोन में 5000 MAH की जबरदस्त बैटरी है. इस फोन की कीमत 7,499 (2GB + 32 GB)रुपये है.


ये भी पढ़ें


6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 6 Air, Realme C11 से होगा मुकाबला

आधे घंटे में फुल चार्ज होने वाला Oppo reno 4 pro आज भारत में होगा लॉन्च, इस फोन से होगी टक्कर