नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने दो फोन Realme C12 और Realme C15 भारत में लॉन्च करने जा रही है. इन्हें कल लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों ही बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे. ये स्मार्टफोन्स भारत से पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किए जा चुके हैं. कल ये दोनों फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. भारतीय बाजार में आने से पहले इनके फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है. आइए जानते हैं ये स्मार्टफोन किन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे. Realme C12 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी ने इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट 3GB रैम + 32 जीबी स्टोरेज दिया है. वहीं इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. [mb]1597213988[/mb] कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग और 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इस फोन की कीमत 10 हजार के आस-पास हो सकती है. Realme C15 के स्पेसिफिकेशंस रियलमी सी15 में 6.5 इंच का HD+LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. रियलमी सी15 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है. [mb]1597646138[/mb] Redmi 9 Prime से होगी टक्कर रियलमी के इन स्मार्टफोन्स की टक्कर रेडमी 9 प्राइम से होगी. रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020 mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, FM रेडियो, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. नए Redmi 9 Prime के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है. इसकी कीमत 11,999 रुपये तय की गई है. [mb]1597300209[/mb] ये भी पढ़ें iPhone 12 में मिल सकती हैं बेहद ही खास खूबियां, ये बड़ी जानकारी आ चुकी है सामने अब तक से सबसे बेहतरीन प्रोसेसर के साथ कम कीमत में लॉन्च होने जा रहा है यह नया स्मार्टफोन