नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने दो फोन Realme C12 और Realme C15 भारत में लॉन्च करने जा रही है. इन्हें कल लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों ही बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे. ये स्मार्टफोन्स भारत से पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किए जा चुके हैं. कल ये दोनों फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. भारतीय बाजार में आने से पहले इनके फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है. आइए जानते हैं ये स्मार्टफोन किन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे.

Realme C12 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी ने इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट 3GB रैम + 32 जीबी स्टोरेज दिया है. वहीं इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

₹ 8,999

Realme C12 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट18 August, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6,000
रिमूवेबल बैटरीNon Removable
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlack
नेटवर्क
2जी बैंड2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE:Available
3जी बैंड3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz,
4जी/एलटीई बैंडTD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3)
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS
साइज6.52
रेसॉल्यूशन720 x 1600 Pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमTwo
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसRealme UI
प्रोसेसरMediaTek Helio G35
चिपसैटOcta core, 2.3 GHz, Cortex A53
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम3 GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा13MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED
फ्रंट कैमरा5MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनYes, Wi-Fi 802.11, b/g/n
ब्लूटूथYes, 5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीmicroUSB 2.0
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग और 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इस फोन की कीमत 10 हजार के आस-पास हो सकती है.

Realme C15 के स्पेसिफिकेशंस रियलमी सी15 में 6.5 इंच का HD+LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. रियलमी सी15 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

₹ 9,999

Realme C15 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट18 August, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)164.5 x 75.9 x 9.8 mm
वजन (ग्राम)209 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंग18W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सMarine Blue, Seagull Silver
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 38, 40, 41
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS, LCD
साइज6.5 inches
रेसॉल्यूशन720 x 1560 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, realme UI 1.0
प्रोसेसरMediaTek Helio G35
चिपसैटOcta-core 2.3 GHz
जीपीयूPowerVR GE8320
मैमोरी
रैम3GB, 4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा13
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा8MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 b/g/n
ब्लूटूथYes, 5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीmicroUSB 2.0
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरNo
जाइरोस्कोपYes

Redmi 9 Prime से होगी टक्कर रियलमी के इन स्मार्टफोन्स की टक्कर रेडमी 9 प्राइम से होगी. रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020 mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, FM रेडियो, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. नए Redmi 9 Prime के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है. इसकी कीमत 11,999 रुपये तय की गई है.

Redmi 9 Prime Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट4th August 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)163.3 x 77 x 9.1 mm (6.43 x 3.03 x 0.36 in)
वजन (ग्राम)198 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 5020 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगFast charging 18W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सSpace Blue, Mint Green, Matte Black, Sunrise Flare
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 40, 41
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.53 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 11
प्रोसेसरOcta-core (2x2.0 GHz Cortex-A75 & 6x1.8 GHz Cortex-A55)
चिपसैटMediatek Helio G80 (12 nm)
जीपीयूMali-G52 MC2
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB, 128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा13 MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा8 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

iPhone 12 में मिल सकती हैं बेहद ही खास खूबियां, ये बड़ी जानकारी आ चुकी है सामने अब तक से सबसे बेहतरीन प्रोसेसर के साथ कम कीमत में लॉन्च होने जा रहा है यह नया स्मार्टफोन