नई दिल्ली: रियलमी ने रियलमी C1 का अगला वर्जन यानी की रियलमी C2 को आज भारत में लॉन्च कर दिया . फोन को रियलमी 3 प्रो के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने सितंबर 2018 में रियलमी C1 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया था. रियलमी C2 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. बेस वेरिएंट यानी की 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है. स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.


हैंडसेट 15 मई दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसके लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जहां यूजर्स को 5300 रुपये का फायदा मिलेगा.


फोन के स्पेक्स


रियलमी 2 में 6.1 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन है. प्रोसेसर के मामले में फोन में 2.0GHz मीडियाटेक हिलियो P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो IMG PowerVR GE 8320 GPU के साथ आता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 2 जीबी और 16 जीबी और 3 जीबी और 32 जीबी शामिल है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. ये फीचर अभी तक किसी भी इतने सस्ते स्मार्टफोन में नहीं आया था.


कैमरे के मामले में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. ये दोनों आर्टिफिशियल इंटलिजेंस के सपोर्ट के साथ आते हैं. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. रियलमी C2 में 4जी LTE बैंड, वाईफाई, ब्लूटूथ, हेडसेट जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.