चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी realme ने अभी हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन C3 को भारत में लॉन्च किया था. अब यह फोन 21 फरवरी तक के लिए ओपन सेल में उपलब्ध कर दिया गया है. इस बात की जानकारी realme India के CEO माधव सेठ ने दी है, इस फोन की इस समय काफी डिमांड है, और ऐसा कंपनी ने दावा किया है. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत
कीमत और वेरिएंट
Realme C3 को दो रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है, जबकि इसके 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी है. Realme C3 खरीदने पर ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 7,550 रुपये का फायदा भी मिलेगा. ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर खरीद सकेंगे.
Realme C3 के फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है. और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 फीसदी है. डिस्प्ले नार्मल है इसलिए बहुत अच्छी क्वालिटी की उम्मीद नहीं की जा सकती है.परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कैमरा परफॉरमेंस
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (AI) और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
बैटरी लाइफ
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है, जोकि इसका एक खास फीचर भी है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें :