नया Realme C3 भारत में 6 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Realme अब अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन C3 को भारत में 6 फरवरी को पेश करने जा रही है, यह फ़ोन पिछले साल लॉन्च हुए C2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने पुष्टि की है कि वह अपना नया स्मार्टफोन Realme C3 को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च करेगी. इस नए लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं.
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल C2 को लॉन्च किया था और नया Realme C3 भी इसी का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें Realme UI प्री-लोडेड होगा. कंपनी इस नए मोबाइल को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करेगी. इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube और Facebook पेज पर दोपहर 12.30 बजे देखा जा सकेगा.
कंपनी ने मीडिया इनवाइट में ‘Entertainment Ka Superstar’ लिखा हुआ है. यानी इससे अंदाजा लगाय जा सकता है कि यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा दमदार होगा. वैसे हाल ही में Realme C3 स्मार्टफोन FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था और इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी, खास बात यह है कि यह फोन Android 10 पर काम करेगा. इसके अलावा इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरे मिलेंगे.
Realme C2 इस समय 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
अभी हाल ही में कंपनी ने अपने 10,000 mAh बैटरी वाले पावर बैंक को नए क्लासिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है. हांलाकि यह डिवाइस पहले से ही , रेड, ग्रे और येलो कलर में मौजूद है. इस पावर बैंक को 1299 में खरीदा जा सकता है.
यह पावर बैंक डिज़ाइन के मामले में सिंपल है. इसमें एक साथ दो स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है. इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं. यह 10,000 mAh बैटरी से लैस है, इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. इसके पावर बैंक में 3.1A का पावर मिलता है. इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है.