Realme C3 की पहली सेल 14 फरवरी से होगी शुरू, जाने फीचर्स और ऑफर्स
5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले Realme C3 की पहली सेल 14 फरवरी से शुरू हो रही है. Realme C3 खरीदने पर ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 7,550 रुपये का फायदा भी मिलेगा.
![Realme C3 की पहली सेल 14 फरवरी से होगी शुरू, जाने फीचर्स और ऑफर्स Realme C3 will be available on 14 February 2020, know price and features Realme C3 की पहली सेल 14 फरवरी से होगी शुरू, जाने फीचर्स और ऑफर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/14023617/realme-C3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Realme ने अभी हाल ही में भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की पहली सेल 14 फरवरी से शुरू होने जा रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन Entertainment ka Superstar के नाम दिया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत...
कीमत और वेरिएंट
Realme C3 को दो रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है, जबकि इसके 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी है. Realme C3 खरीदने पर ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 7,550 रुपये का फायदा भी मिलेगा.
वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है. और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 फीसदी है. डिस्प्ले नार्मल है इसलिए बहुत अच्छी क्वालिटी की उम्मीद नहीं की जा सकती है.परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कैमरा सेटअप
Realme C3 के रियल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (AI) और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलती है. इसके अलावा खास बात यह है कि इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है.
6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Redmi 8A Dual, कीमत 6499 रुपये
फेसबुक पर 27.5 करोड़ फर्जी या डुप्लीकेट खाते होने का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)