नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर रियलमी भारत में तेजी से आगे बढ़ रही है. स्मार्टफोन बिक्री की मामले में रियलमी एक साल से भी कम समय में टॉप 4 कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब रही. ऑनलाइन मार्केट में भी रियलमी शाओमी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. अब कंपनी ने 30 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच 'रियलमी फेस्टिव डेज' के दौरान उसने 52 लाख स्मार्टफोन की बिक्री करने का दावा किया है.
पिछले साल शुरू हुई रियलमी ने एक साल में 160 फीसदी वृद्धि की है. इतना ही नहीं रिलयमी स्मार्टफोन कारोबारी त्योहारी सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट पर सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड भी बना. रियलमी इंडिया के सीईओ ने कहा , "हमारा 54 लाख स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा वास्तविक है, जो सामान्य रूप से बिकने वाली संख्या से अलग है. रियलमी ऐसे उत्पादों को पेश कर रही है, बेहतरीन फीचर, स्टाइल और परफार्मेस है और यह सभी प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध है."
Redmi Note 8 Pro से iPhone तक, कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स से वाले ये फोन्स खरीद सकते हैं आप
काउंटर प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में रियलमी का इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 16 फीसदी शेयर रहा था. पिछले साल तीसरी तिमाही में रियलमी का इंडियन मार्केट में सिर्फ 3 फीसदी शेयर था. इस तरह से कंपनी ने सिर्फ एक साल में ही 13 फीसदी की वृद्धि की है.
One Plus का सबसे खास स्मार्टफोन इस तरीके से खरीदें, खूबियां हैं बेहद ही शानदार
एक साल पहले रियलमी ने ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर इंडियन मार्केट में कदम रखा था. लेकिन तेजी से बढ़ने के कारण रियलमी ओप्पो से अलग ब्रांड बन गया. रियलमी ने हाल ही में रियलमी X और रियलमी XT जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो कि इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के मीड रेंज सेगमेंट में काफी पॉपुलर हुए हैं.