इस फेस्टिव सीजन चीनी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित थीं. दशहरा का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाट्स पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलते नजर आए. वहीं चीन की दिग्गज कंपनी रियलमी का दावा है कि उसने भारत में इस फेस्टिव सेल के दौरान 22 लाख डिवाइस बेचे हैं.


रियलमी इंडिया के सीईओ महादेव सेठी ने ट्वीटर पर शनिवार को घोषणा की कि भारत में फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने 22 लाख डिवाइस बेचे हैं. उन्होंने लिखा, "यह 22 लाख प्लस यूनिट रहा! रियलमी फेस्टिवडेज एक बड़ी सफलता भरे रहे. सभी का शुक्रिया. फेस्टिव सीजन आता रहेगा और हम आकर्षक ऑफर्स लाते रहेंगे."


आने वाले दिनों में रेडमी के20 प्रो से टक्कर लेने के लिए कंपनी नए-नए तकनीकों को इजाद करने में लगी हुई है. इसके लिए रियलमी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 प्रो पर काम कर रही है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर होगा.


यह पहला ऐसा डिवाइस होगा, जिसमें 50 वॉट वूसी फास्ट-चार्जिग के साथ 90 हट्र्ज का डिस्प्ले दिया जाएगा. बैक में डिवाइस 64एमपी क्वाड कैमरा स्टेअप को सपोर्ट करेगा. 20 एक्स हाईब्रीड जूम के साथ क्वाड कैमरा सिस्टम में टेलीफोटो लेंस भी होगा.


डिवाइस अक्टूबर महीने में चीनी मार्केट में दस्तक दे सकता है, वहीं भारत में यह बाद में लॉन्च किया जाए