चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी भारत में तेजी से अपनी पकड़ बनाती जा रही है. काम कीमत और शानदार प्रोडक्ट्स पेश करकर कंपनी ग्राहकों के दिलों पर राज करने में कामयाब हुई है. कंपनी ने अपने पहले साल में 15 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री की है. अगले साल (2020) तक इस आंकड़े को कंपनी दोगुना करना चाहती है
रियलमी के स्मार्टफोन यूथ को काफी लुभाते हैं. काम कीमत में कंपनी ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश करती है. कंपनी ने मई 2018 में भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे. जिस तरह कंपनी लगातार आगे बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए साफ़ लगता है कि शाओमी के आने वाले दिन थोड़े मुश्किल में हो सकते हैं. लेकिन यह तो समय बताएगा.
इस समय 27.1 फीसदी मार्किट शेयर के साथ शाओमी भारत में पहले नंबर पर है, जबकि 18.9 मार्किट शेयर के साथ सैमसंग दूसरे नंबर पर है. जबकि 15.2 फीसदी के साथ वीवो तीसरे पायदान पर है तो वहीं कुछ ही समय में रियलमी चौथे नंबर पर पहुंच गई है, इस समय कंपनी के पास 14.3 फीसदी मार्किट शेयर है. भारत में रियलमी शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे मजबूत ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है.
हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'X2 प्रो' को बाजार में उतारा था. जोकि 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है. X2 Pro में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर लगा है. फोन में लगा प्रोसेसर न सिर्फ सबसे तेज है बल्कि काफी दमदार भी है. इसके अलावा अपने 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर के साथ भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
कंपनी 17 दिसंबर को भारत में अपना स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही रियलमी बड्स एयर भी लॉन्च किये जाएंगे इस नए फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आएगी माना जा रहा है कि यह फोन 30 मिनट में 67 फीसदी चार्ज किया जा सकता है सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा.