नई दिल्लीः Realme ने भारत में अपना पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ‘Realme Buds Air’ को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3999 रुपये रखी गई है. 23 दिसंबर को दिन में 12 बजे से इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और realme की वेबसाइट पर शुरू होगी.
प्रीमियम डिजाइन
बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग के मामले में रियलमी एयरबड्स काफी प्रीमियम है. ये येलो, ब्लैक और व्हाइट समेत तीन कलर्स में उपलब्ध हैं.
17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
रियलमी के वायरलेस इयरबड्स को फुल चार्ज करने पर 17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिलती है जोकि काफी बेहतर कहा जा सकता है. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स का वजन सिर्फ 4.2 ग्राम है.
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट
कंपनी ने इन इयरबड्स की ड्यूरेबिलिटी को भी टेस्ट किया है. इसके चार्जिंग केस की 10,000 बार खोला और बंद किया गया जबकि 12,000 बार ड्रॉप टेस्ट किया है. इसके अलावा 336 घंटे का टेम्प्रेचर टेस्ट किया है. डिजाइन के मामले में Apple के AirPods से काफी मिलते-जुलते दिखते हैं.
कनेक्ट करना बेहद आसान
कंपनी का दावा है कि इयरबड्स को कनेक्ट करना और यूज़ करना आसान है. इन्हें इंस्टैंट ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. हर इयरफोन में दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, एक कॉल्स के लिए और दूसरा इन-नॉइज कैंसलेशन के लिए है. बेहतर और क्लियर साउंड के लिए इनमें 12mm बैस बूस्टर दिया गया है.
फास्ट पेयरिंग
कंपनी की मानें तो इनकी पेयरिंग बहुत ही फास्ट है. जैसे ही आप इसे चार्जिंग केस से बाहर निकालेंगे तो ये पेयर्ड डिवाइस से तुरंत कनेक्ट हो जाएंगे। खास बात है कि कंपनी इस बात का दावा करती है कि इसमें मौजूद चिप एपल के एयरपॉड्स की चिप W1 जैसा ही है.