टेक कंपनी Realme ने पिछले दिन कुछ सलेक्टेड मार्केट में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी इस दमदार फोन को और दूसरे बाजारों में लॉन्च करने जा रही है. रियलमी ने खुलासा किया है कि इस तिमाही में कंपनी का Realme GT 5G भारत समेत दूसरे मार्केट में धमाल मचाएगा. इसमें नया नाइट पोर्ट्रेट मोड के साथ सोनी के जबरदस्त कैमरा देखने को मिलेगा.
कीमत
Realme GT 5G स्मार्टफोन का 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 369 यूरो यानी करीब 33,000 रुपये में मिलेगा. वहीं इसका 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 599 यूरो यानी करीब 53,000 रुपये है. फोन Dashing Silver, Dashing Blue और Racing Yellow कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.
स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्राइड 12 पर आधारित बीटा 1 पर काम करता है. इसमें वीसी बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम भी है, जो एक नई 3डी वेपर कूलिंग तकनीक है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
Realme GT 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें सोनी का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी
पावर के लिए Realme GT 5G में स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डॉल्बी एटमस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, हाई रेजोल्यूशन ऑडियो और एक 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है. फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसमें
Moto G 5G से होगा मुकाबला
Realme GT 5G फोन के कॉम्पटीशन की बात करें तो मोटोरोला के Moto G 5G जैसे फोन से इसका मुकाबला हो सकता है. हालांकि कीमत में मोटो जी 5जी इससे काफी कम है लेकिन फीचर्स के मामले में मोटो जी 5जी में 6.70-inch का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है जिसका 1080x2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G का प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम 5000mAh की बैटरी दी गई है. मोटो जी 5जी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इस फोन में 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 8-megapixel का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. ऑटोफोकस रियर कैमरा सैटअप के साथ सेल्फी के लिए 16-megapixel का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 14 सीरीज में कंपनी दे सकती है टच और फेसआईडी, नए पेटेंट का हुआ खुलासा
Google Pixel 6 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी का बड़ा ऐलान, इस सीरीज में यूज करेगी खुद का प्रोसेसर